"A bi-lingual platform to express free ideas, thoughts and opinions generated from an alert and thoughtful mind."

Wednesday, December 21, 2011

Higher Education in India!


Counting on its firm stand on high-tech verticals such as biotechnology and information technology, India is rushing towards commendable economic success and modernization in the 21st century knowledge race. Unfortunately, its ailing higher educational system, is proving a serious impediment in its path to prosperity. With the progression of private institutions and entities in higher education, India has continuously failed in attaining world-class research and sustaining high-tech development.

Advantages and Shortcomings!
In today’s knowledge race, India enjoys an upper hand in so many ways. Being the third largest country in student numbers, only after China and the United States, India is fortunate to have its ancient academic tradition. The country has English as its primary language for higher education. However, due to lack of proper educational infrastructure, the country has a small number of quality departments, institutions and centers that can make a firm base for a bright higher education. The Indian educational system is complicated and hence, has limited opportunities for implementing new policies and strategies in higher education.

Statistically, only 10 per cent of Indians get higher education, quite less than its counterparts. Also, India’s academic pyramid doesn’t look too promising as none of its higher educational institutes/universities provide a solid base for constituting a fruitful academic structure in the country. Moreover, India has a limited number of world-class universities, colleges and departments where less than 1 per cent of students study currently.

Embarking a Promising Future!
To revive the present higher education system in India, emphasize should be given to address problems related to under-investment in libraries, laboratories, information technology, classrooms, and, teaching standards. Students and institutions should be encouraged to deal with increasing pace of politics into campus life.

It is difficult to build a world-class higher education standard in a day, but India surely has the capability to initiate reforms for strengthening the country’s global stand. The need is to mushroom more and more international standard universities and institutions and make them competitive for the world market.

Media Driven Revolutionary Movement by Anna Hazare!


Anna Hazare’s movement for introducing a strong Lokpal Bill to deal with corruption is the most popular issue in India currently. Channeling people’s anger and support, Anna Hazare has stuck the chord that is becoming bigger and stronger by each passing day. The surging frustration and dissatisfaction is now shaking up the UPA (United Progressive Alliance) led government which clearly failed in tackling the corruption issue and demonstrating a firm commitment for the same. Amidst this confusion and chaos, media has become a true voice for conveying frustration to the authorities. Acting as a public voice, media is running wall to wall coverage to bring each and every update to make this movement truly revolutionary.

Media, in particular, electronic media has played a vital role in enlivening the momentum by ensuring round the clock coverage and keeping the pitch hot by broadcasting the protests happening across the country. It is remarkable to see that the Indian media has taken up a cause with such seriousness. In today’s world of every-minute TRP war, Indian news channels have even not spared stories like kids named Anna by parents or a peaceful march led by elders in support for Anna. Every story related to Anna is on high priority. Media, both television and print, has initiated the anti-corruption movement in the country by encouraging people to join hands.

The massive public response has shown the effectiveness of media power. Though the role and participation of media is debatable, it is an accepted fact that the aggressive stand of Indian media has miraculously connected people to speak for a cause. Media has provided the right platform to open up and question and forced government to consider what people want.


Monday, October 24, 2011

बड़ी बात है


सब बदल रहा है
अब नहीं लगता
मरना बड़ी बात है

बड़ी बात तो
जीवत रह कर
मौत तुल्य भयावह परिस्तिथियों में
मौन खड़े रहना है

ख़ुशी की आकांक्षा में मृत जीवन को
घसीटना क्या कम बात है?

Thursday, October 20, 2011

पल आते जाते


सोचा था अपनी मर्ज़ी से जीयेंगे
जो मन आया करेंगे

हवा के पारो पर चढ़ उड़ेंगे
तितली संग फिरते रहेंगे
बारिश की बूदें जैसे
निर्मल कहते रहेंगे
सूरज की नर्म धूप में
बस लेटे रहेंगे!

ना कोई बंधन होगा
ना कोई आवाज़ देगा
उन्मुक्त गगन में
बस उड़ते चलेंगे

सोचा कहाँ होता है
सारा जहाँ अपना कहाँ होता है
थोड़ी सी धूप अपनी
थोडा सा बादल अपना
जो पल मिला अपना लिया
जो छूट गया वो भरमा गया

Tuesday, October 18, 2011

बदलता स्वरुप


धर्म ने इंसान बनाया
जब इंसानियत निभाई
रखवालों ने
उंगली उठाई
रत्ती भर
किसी को भी दया ना आई

Friday, September 30, 2011

विश्वास


विश्वास की हलकी रौशनी
को साथ ले कर
चल निकली थी!

रास्ते अनजाने
बड़े लम्बे थे
थामे वही विश्वास
बढती चली

जान गई हूँ आज
की काफी है
एक जीवन ऐसे ही
बीताने के लिए!

Monday, September 26, 2011

हम-1


हम मिले
साथ चले
चलते रहे
दूर तक
मीलों पार
खोने लगे
रास्ते अपने
मुड़ के देखा
सुकून था

रास्ता जाना पहचाना था
यह वही जा रहा था
जहाँ हमें जाना था!

हम


याद नहीं

कब
कैसे
कहाँ

मैं और तुम
बन गए हम

कहते रहे
सुनते गए
सोचे बिना
चलते रहे
जुड़ते चले
फलते बढे

लगता है ऐसे ही
उलझ गए मैं और तुम

Wednesday, September 14, 2011

हमारी हिंदी


हमारी हिंदी न्यारी है
सौत ‘अंग्रेजी’ के डंक से ग्रसित बेचारी है
राष्ट्रभाषा होते हुए भी
अपने ही घर में पराई है

गुज़र गए दिन जब
हिंदी महारानी थी
अंग्रेजी पड़ी उसके पाँव
हिंदी अभिमानी थी

बदला स्वरुप, बदली काय
हिंदी पर पड़ गई घनघोर काली छाया
अपने अस्तित्व को बचाती
हिंदी अपने ही आँगन सकुचाती है

हिंदी विकास चाहिए तो
मिलाना होगा हाथ
पैरो की बेडी नहीं
बनाओ हिंदी को सर का ताज

Monday, September 12, 2011

बातें


खट्टी-मीठी
तीखी-रसीली
भूली-बिसरी
नयी-पुरानी
मनभावन-मतवाली
गुदगुदाती- टीस जगाती
कभी हसांती-कभी रुलाती

बातें ख़तम कहाँ होती है
एक पल में
मीलों पार पहुच जाती है
पुराना-नया सब सामने आ जाता है!

Monday, September 5, 2011

ऊँचाई


समझ नहीं आता ऊँचाई का चक्कर
आखिर मिलना यही है मिटटी में जा कर
जन्म से ही सब ऊँचाई को तरसे

ऊँचाई
कितना लुभाती है
बाद में बहुत सताती है

कितनी ऊँचाई ?
जहाँ तुम दूसरों को देख ना सको
जहाँ तुम खुद को पहचान ना सको
जहाँ तुम छोटी-छोटी खुशियों को तरसो
जहाँ तुम संतुष्ठी को तुम खोजो

मुझे नहीं ऊंचा उठना उतना
जहाँ टूटने लगे संजोया सपना
छूटने लगे हर अपना
ऐसी ऊँचाई व्यर्थ है ना?


Saturday, September 3, 2011

मेरी अनुभूति


वही दिन है
वही समय है
शायद वही घडी है

ना वही तुम हो
ना वही मैं हूँ
अनुभूति बदल रही है
मेरे सोचने का अंदाज़
तुम्हारे होने का आभास

इस अनोखी जीवन लीला ने
सैकड़ो मोड़ बदल दिए
कुछ नई राहें रास्ते खोल दिए
शायद यही सही शुरुआत है
एक नए जीवन की!


Wednesday, August 31, 2011

मैं हूँ


अंतरविरोधो से बुने घेरे में
मकड़ी के जाल की भाति उलझी हूँ
हाँ और ना की
दुर्गम प्रशनावली में
सिसकियाँ लेती हूँ

पर मैं हूँ
आगे बढती
मरती जीती
हर कहीं!


Tuesday, August 9, 2011

Me on My Birthday!







Rediscovering Myself on Birthday!

Poem lover
Passionate thinker
Dedicated foodie,
Regular shopper
Silent writer
Rebellious moody
Highly emotional
And lot more…!

This is me on my birthday!



Monday, August 8, 2011

दोस्ती











समय के साथ-साथ
हमारी दोस्ती भी 
अनेक रूप धर रही है 
अंगडाई  लेती
परिवर्तित हो रही है 
शायद बुड्ढी हो रही है
गंभीर हो रही है
और विस्तृत हो रही है!


Thursday, August 4, 2011

वक़्त









वक़्त पानी की तरह 
बहता जाता है 
वक़्त  पत्थर के समान
जड़ भी बन जाता है
वक़्त सागर के समान
गहराता जाता है
वक़्त बिजली की तरह
दौड़ भी लगाता है
वक़्त खुशबू बन
उड़ता चला जाता है
वक़्त सांझ तले
ढल भी जाता है
वक़्त  सूरज के संग
मुड़ कर आ जाता है
वक़्त  कोशिश बन
फिर मुस्कुराता है
वक़्त  आँखों में छिपा 
डर दिखाता है
वक़्त रंगों भरा 
सपना सजाता है
वक़्त पर्दा हटा 
कभी भरमाता है
वक़्त  आस बन
जीना सिखाता है
वक़्त थम जाए जब 
न जिया जाता है, ना मरना आता है!
वक़्त संभालता है
वक़्त  बिगाड़ता है
वक़्त बताता है
वक़्त दिखाता है
वक़्त से आगे क्या है?



Tuesday, July 26, 2011

भरा घढा













मैं समुंदर हूँ 
अपने भीतर भरे घढ़े
में भावनाए रूपी मोती 
सहेजती हूँ , सँवारती हूँ
पालती हूँ,  मथती हूँ
कुछ तो उपर झलकने लगते है 
कुछ सतह पर ही 
उलझते रहते है
घढा हमेशा भरा रहता है
जीवन आगे बढ़ता जाता है!

Life Interrupted

Add caption

Thursday, July 21, 2011

Good Morning!


Friday, July 15, 2011

मुझे लड़ना है तुमसे !

Terrorism, Terrorist, Terrorism in India, Mumbai Attacks















मुझे लड़ना है तुमसे 
हाँ आज उलझना है तुमसे
कितनो की जाने ली है तुमने 
कितने ही घरो को उजाडा है तुमने

मौन खड़ी अब ना सहूंगी 
आगे बढ़ तुमसे लडूंगी!

जानती हूँ, तैयार नहीं मैं 
मानती हूँ, कमज़ोर नहीं मैं
ढृढ़ निश्चय के साथ 
निरंतर बढ़ूंगी
आँखें मिला सामना करुँगी 
यही खड़ी तुमसे लडूंगी!

तुम हो मौत के सौदागर 
क्या मिला खून-खराबा फैला कर 
क्या मिली शान्ति चिराग बुझा कर?
सवालो के दायरे में 
अब ना घुटूंगी
ज्यादती अब ना सहूंगी
आगे बढ़ तुमसे लडूंगी!

Terroris

Thursday, July 14, 2011

Terror Strikes Again!

Stop Terrorism!

Thursday, July 7, 2011

इंतज़ार

 












सुबह तुम जाते हो 
शाम को लौट आते हो
बीच में रहता है  इंतज़ार

अदभुत् अनोखा  इंतज़ार
इंतज़ार  आस  का
तुम्हारे आभास का
हमारे साथ का
अपने विश्वास का

अच्छा लगता है  इंतज़ार
हमेशा करुँगी
ऐसे ही इंतज़ार !


Tuesday, July 5, 2011

अनोखा चित्र














विहंगम दृश्य है 
मीलों फैला कैनवास है
ना कोई कूची है
ना बनाने वाला चित्रकार है

आकाश ने नीला रंग भर दिया 
तरुनाई ने हरा भी जोड़ दिया
फूलो की रंग बिरंगी आभा भी
चित्र में है गहरी समाई
बरखा की बूंदों जब पास आई 
बिजली की चमकार भी डट कर गुर्राई 

पंछियो के कलरव ने किया इसको जीवंत 
देख कर हुई मैं मगन 
लगता है चित्र पूरा हो गया भाई!

Saturday, July 2, 2011

सपने

















सपने
बंद आँखों
में ही सजते है
एक अनजानी दुनिया में
स्वतंत्रता का एहसास दिलाते है

आँखें खुलते ही
सच्चाईया  समझा देती है
अपने उड़ने की सीमा
अपनी धुंधली स्वंतंत्रता!

Tuesday, June 28, 2011

Eyes


मरते रिश्ते


कुछ रिश्ते
पैदा होने से पहले
निर्धारित कर दिए जाते है

आँखें खोलते ही
हम उन ही रिश्तो का
हुकुम बजाने लगते है

वही रिश्ते
समय के साथ-साथ
हमें सताने लगते है
बोझिल बने, कंधे झुकाने लगते है
फिर भी, तोड़े नही जाते
बस घिसटते जाते है
घाव गहराते जाते है

उसी मन में
जो कभी हरा भरा था!

Monday, June 27, 2011

कारण


लड़ते-लड़ते जब थक गए
बहते-बहते आंसू अब सूख चुके
कहते-कहते अब रुक चुके
सर उठा के मैंने पूछा
क्यूँ लड़ पड़े थे
कुछ याद है तुम्हे?

आँखें झुका के
मुँह मोड़ के
तुमने धीरे से कहा
ठीक से नहीं…
और तुम्हे?