Showing posts with label Seclusion. Show all posts
Showing posts with label Seclusion. Show all posts
Tuesday, February 21, 2012
क्या अर्थहीन है?
धर्म और फ़र्ज़ की जंग
तो चिर ज्ञात है
इन सबके लिए भावनाओ को कुचलना
कौन सी नई बात है
हमारा मिलना और बिछड़ना
मात्र संयोग नहीं, मरते जज़्बात है
क्या अपनी ख़ुशी का सोचना
इतनी बुरी बात है?
भूल जाओ, ना रखो याद क्यूंकि
मिलती नहीं अपनी जात है
समय बदला, लोग बदले पर
बदले नहीं अपने हालात है
निभाना है, रिसते, घिसते जाना है
आग उगलती दुनिया में आवाज़ की क्या औकात है
बिखरा मन, ख़ाली आँखें
मोहरे बने इंसान की क्या बिसात है
याद है, उस रात जब आंसू बोल रहे थे
लौट आई आज ऐसी ही रात है
यादों के जंगले घेरे खड़े है
गुज़रे लम्हे की कसक बस साथ है
भुला पाओगे? निकाल सकोगे?
भला प्यार से मीठी कौन बात है?
Monday, December 20, 2010
I am Sold!

When heart melts
Heartbeats crack
Eyes filled
Hands shiver
Legs silent
Face lost radiance
Mind goes numb
Veins go cold
Words no longer bold
Have nothing, everything just sold!

Labels:
Loneliness,
poetry,
Seclusion,
soul,
woman
Monday, July 26, 2010
SEARCH!

S treams of endless questions,
E volving consistently and,
A ssaulting the self by;
R econciling different shades of life, mostly
C olorless and incomplete
H overing my lifetime!

Monday, June 14, 2010
स्वयं की खोज – एक अदभुत यात्रा!

एक अनोखी अंतहीन यात्रा
ना कहो इसे बिंदू या मात्रा!
समय के चक्रव्यूह से परे
निर्विकार, निर्मल और स्फूर्ति भरे
उस ‘स्वयं’ को खोजने चले!
जो देख के भी ना दिखे
जो समझ से भी जटिल रहे!
जो ज्ञात हो के भी अज्ञात लगे!
यह विशालकाए समुन्द्र
में उस कुचली हुई छोटी सी बूँद
के अस्तित्व के समान है
जो, ओझल और तिरस्कृत होते हुए भी
अपने होने का आभास कराती है!
कोई कहे, ज्ञान से इसको पा लो
कोई बिरला चाहे, ध्यान से इसमें समा लो
कोई इसे कर्म में ढूंढे,
स्वयं फिर भी अपरिचित लगे!
स्वयं का यही सार
जीवन के है दिन चार
खुशिया लुटाओ खुले हाथ
लिए संग अपनों को साथ
भावनाओ को जीओ भरपूर
ना रहो, स्वयं से दूर
भीग जाओ मधुर क्षणों के रस में
अनुभव करो स्वतंत्रता हसी में
सपनो पर रखो पूरा विश्वास
छोड़ना नहीं कभी तुम आस
यही है, तुम्हारे होने का प्रयास
सच्चा, स्वयं का आभास!

Labels:
My Life,
poems,
Seclusion,
self-discovery
Friday, June 4, 2010
तीन त्रिवेणी-4

1. सूरज से मेरे जीवन को
मौत का गहरा अँधेरा एक पल में निगल गया
मौन खड़ी, मैं देखती रह गयी!
2. जैसे-जैसे मोमबत्ती पिघलती गयी
वैसे-वैसे मन मेरा भरता गया
खालीपन क्यूँ और भी गहराता गया?
3. अँजुरी भरी बारिश ने
सरोबार कर दिया
पता नहीं, भीगने का मन था या आंसूओ में बड़ा दम था!

Thursday, June 3, 2010
जीवन एक यात्रा!

मेरा जीवन एक यात्रा है
जिसमे कर्म बने है राहें
मेरी सोच मुझे गाईड बन रास्ता दिखाती है
मेरा आत्मविश्वास मेरा सामान है
आँसू, दुःख, तकलीफे, राह के पत्थर बन उभर आते है
और अपना निशान छोड़ जाते है
शब्दों के गागर से जब लय बंद लडिया फूट पड़ती है
तब गीत मेरे हम सफ़र बन जाया करते है!
मेरी यात्रा अंतहीन है
जब भी कभी, मन कही रुकने को होता है
मेरी मन की उड़ान नयी राहें खोज लेती है
और फिर मैं, चल पड़ती हू
नए आयाम ढूंढने के लिए
उसको जी लेने के लिए!

Jeevan ek yatra!
Mera jeevan ek yatra hai
Jisme karm bane hai raahein
Meri soch mujhe guide ban raasta dikhati hai
Mera aatma vishwas mera saaman hai
Aanso, dukh, taklife, raah ke pattar ban ubar aate hai
Aur apna nishan chod jaate hai
Sabdo ke gaagar se jab lay band ladiyaa fut padti hai
Tab geet mere ham safar ban jaaya karte hai
Meri yatra antheen hai
Jab bhi kabhi, man kahi rukne ko hota hai
Meri mahatvakanshaaye nayi raahein khoj leti hai
Aur fir main, chal padti hu
Naye aayam dhundhne ke liye
Usko jee lene ke liye!

Friday, July 24, 2009
What I feel About Life, Love and Seclusion....

“You…complete me!” He said. With dangling eyes, I met the reality that time. We glanced to rebound the history that we created and nurture the plans for the unseen future. “Am I ready?” I asked. With a gleaming smile, he held my hand and pointed to the horizon where I can see the eternity…
Seclusion is the best tonic to gather you. When you are alone, sitting alone with a confused mind; you are filled with negative energies. Medication, retrospection and self-realization work as an equalizer to keep your mind happy. A happy mind brings back you!
Be it a journey, game, ocean, challenge, or a mystery -- Life is a delight. A sea-saw of happiness and sadness, sorrow and joy, opportunities and threats, strength and weakness, assets and liabilities; you as an opportunist have to foresee the risks involved and figure out the best possible actions to face challenges…
Labels:
Loneliness,
My Life,
Privacy,
Seclusion
Subscribe to:
Posts (Atom)