खुलती है एक खिड़की
उस नभ की ओर
रौशनी भरी है जहाँ चऊ ओर
अँधेरा नहीं, हो रही मधुर भोर!
बाहें पसारे
आवाज़े पुकारे
सुनाई दे रहा है शोर
मत रोक, आ जाओ मेरी ओर
खोल मन की गांठे
क्यूँ बैठे हो ऐसे ऐठे
परत दर परत
सैकड़ो आवरान है झूठे
ढूंढ़ पहचान
तेरी अज्ञानता में ही छुपा ज्ञान
मत रोक, आ जाओ मेरी ओर
अँधेरा नहीं, हो रही मधुर भोर!
2 comments:
परत दर परत
सैकड़ो आवरण है झूठे
ढूंढ़ पहचान
तेरी अज्ञानता में ही छुपा ज्ञान
सकारात्मक सोच की पर्याय सुन्दर भोर के आगमन को बता रही है ...सुन्दर प्रस्तुति
you can read shayari sms jokes
http://shayari10000.blogspot.com
i m sharing ur blog link in my facebook:)
Post a Comment