"A bi-lingual platform to express free ideas, thoughts and opinions generated from an alert and thoughtful mind."

Thursday, June 7, 2012

फैलता और बढ़ता - मेरा साया



चिलचिलाते सूरज की तपिश है
धूप में कसमसाती रेतीली जलन है 

गहरे बरसते झरनों का खालीपन है 
सालो से उजड़ी गुफाओ का सूनापन है

सदियों से चुपचाप मौन खड़े  पेड़ो की विवशता है
मौसम के तपेड़े सहते टूटे पत्तो  की सरसराहट है

भीड़ से बिछड़े अकेले फिरते पंछी का हृदय्भेदन क्रंदन है
तूफान बाद लोटते किनारे का तरुण स्पंदन है

बीते हुए पलों की नर्म छाँव है
आने वाले कल की फीकी आहात है

बेजान, अधरंगे सपनो का बोझ है
शब्द खोती कवितायेँ भी है

कुछ नमूने अन्तर्द्वंद के है
सूने प्रेम किस्सों का भिनभिनाता शोर है

कितना कुछ समाया है मेरे अन्दर
हर दिन फैलता और बढ़ता
एक नया, अद्बुध विशाल साया
जो मेरे वास्तविक स्वरुप को भी निगलता जा रहा है!

Related Posts :



2 comments:

Chandan Kumar said...

Hmmmmmm.....

Woodpeckie said...

Some of the finest education changes in India have been in its view.Quite different from the early 90s, higher education in India has been riding on the requirements of right career copportunities.computer courses, vocational courses in India,undergraduate courses in India or any other course in the country has inculcatated a great potential.

Post a Comment